छठ पर्व के अवसर पर रखे कार्यक्रम में पहुंचे हरीश रावत ने कहा राष्ट्रीय स्तर पर हो दो त्यौहार की छुट्टी होगी।

Devbhumilive Uttarakhand Haridwar Report News Desk
हरिद्वार  – छठ पूजा के उपलक्ष्य में  रविवार को कांग्रेस की नेता पूनम सिंह ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में कुछ छोटे बच्चों ने छठ पूजा के भजनों पर अपना नित्य प्रस्तुत किया।
कांग्रेस के नेता पूनम सिंह का कहना है कि साल में एक छठ का पर्व आता है लेकिन उस दिन हम लोगों की कोई छुट्टी नहीं होती इसलिए महिलाओं ने कहा कि सरकार से मांग करते हैं कि उनके साल में दो व्रत के त्यौहार एक छठ पूजा और दूसरा करवा चौथ होता है। उन दोनों व्रत पर अवकाश होना चाहिए। यह सरकार से हमारी मांग है। अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेगी तो वह धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे और सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे।
हरिद्वार के शिवालिक नगर क्षेत्र में छठ पूजा को लेकर कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरीश रावत मौजूद रहे और छठ पूजा को लेकर पूर्वांचल महिलाओं का सम्मान किया
 हरीश रावत ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह छठ पूजा को राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी देंगे और करवा चौथ व्रत की भी छुट्टी दी जाएगी। कांग्रेस सरकार में घोषणा की थी हिंदू त्योहारों की राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी होनी चाहिए क्योंकि जो महिलाएं पूरे साल भर काम करती है साल में उनके दो त्यौहार बहुत महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन सरकारी दफ्तरों होने के कारण महिलाएं जॉब करती हैं लेकिन उनको उस दिन भी छुट्टी नहीं मिल पाती जिससे कि उनके व्रत-त्योहार काफी असर पड़ता है शनिवार को हरीश रावत ने कार्यक्रम में पहुंचकर वहां घोषणा की है अगर कांग्रेस की सरकार उत्तराखंड में आती है तो वह महिलाओं के होने वाले दोनों त्योहारों की राष्ट्रीय स्तर अवकाश घोषित करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *