डिजिटल चैनल से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया बड़ा बयान।

Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून:  उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव तो खत्म हो गए है, लेकिन राजनीतिक में बयानबाजी से गर्मा रही है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर गहमागहमी का दौर कुछ हद तक शांत हुआ है। चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। ऐसे में अब पार्टी, प्रत्याशी व जनता को 10 मार्च का इंतजार है। इसी दिन ही उम्मीदवार की हार जीत का फैसला होगा, चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि मतदान के दूसरे ही दिन उत्तराखंड में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। दरअसल उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी खुद की पार्टी के कुछ नेता भी थोड़ा असहज महसूस कर सकते है।
दरअसल उत्तराखंड कांग्रेस के चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत इस बार कांग्रेस को अपने दम पर आगे लेकर आए थे। ये कहना लाजमी है कि 2017 चुनाव के बाद कांग्रेस को अमृत की जरूरत थी। जिसका इंतजाम हरीश रावत ने ही किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हरीश रावत इस बार लालकुआं सीट से चुनावी मैदान पर उतरे हैं। अभी नतीजे आना बाकी है मगर हरीश रावत ने खुद को मुख्यमंत्री पद के लिए अभी से ही आगे कर दिया है। उन्होंने कहा है कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बन सकता है या घर पर बैठ सकता है।
बता दें कि हरीश रावत प्रदेश में वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक डिजिटल चैनल से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री बनने पर आपकी क्या राय है। तो पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने अंदाज में कहा कि हरीश रावत या तो मुख्यमंत्री बन सकता है या फिर घर पर बैठ सकता है। इसके अलावा तीसरा कोई विकल्प मुझे नहीं दिखता है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *