लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच दफ्तर पेश हुए।
Devbhumilive Uttarakhand lakhimpur Report News Desk
लखीमपुर – लखीमपुर खीरी कांड 4 किसानों समेत एक पत्रकार सहित 8 लोंगो की मौत में नामजद अभियुक्त गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शनिवार सुबह क्राइम ब्रांच दफ्तर में पेश हुए। पेशी के बाद मजिस्ट्रेट के सामने क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आशीष मिश्रा के वकील भी मौजूद हैं। क्राइम ब्रांच के आस पास की सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। और जगह जगह बैरिकेड्स भी लगाए गए है। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन किया।
आपको बताते चलें की बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए यूपी प्रशासन और सरकार से सवाल उठाते हुए फटकार लगाई गई। और कहा कि क्या हुआ लखीमपुर खीरी कांड पर कितने आरोपी है। केस कहां तक पहुँचा। एफआईआर दर्ज हुई है तो कार्रवाई अब तक क्यों नहीं हुई है। आगे कहा 302 के तहत वह सभी केस में ऐसे ही कार्य करते है। सुप्रीम कोर्ट के दबाव के बाद समन जारी किया गया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस लाइन में हाजिर होना था। लखीमपुर खीरी कांड मामले में पूछताछ के लिए 10 बजे तक तलब किया गया था। लेकिन आशीष मिश्रा के तलब ना होने पर दोबारा समन जारी कर शनिवार को 11 बजे तक तलब होने को कहा गया था। दूसरे समन भेजने पर शनिवार को आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के दफ्तर अपने पिता के साथ पेश हुए।