अल्मोड़ा में 2 दिवसीय योग प्रतियोगिता का आगाज, विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग।
Devbhumilive
0 Comments
अल्मोड़ा में 2 दिवसीय योग प्रतियोगिता का आगाज, विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – योग एवं वैदिक अध्ययन शोध संस्थान ‘योगनिलयम’ की ओर से राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतर्गत अल्मोड़ा में 2 दिवसीय योगासन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आज 115 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कार्यक्रम में शिरकत कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।
इस योगासन प्रतियोगिता में आज सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक बालिका वर्ग की ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगा, आर्टिस्टिक पेयर योगा आर्टिस्टिक ग्रुप योगा का प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर योगनिलयम संस्थान के निदेशक डॉ. प्रेम प्रकाश पांडे ने बताया कि इस योग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 9 अक्टूबर को राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग को खेल का दर्जा देने से योग के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। अल्मोड़ा में भी योग के प्रति जागरूकता बढ़ गई है। अल्मोड़ा में योग का पहला संस्थान योगनिलयम के शुरू होने के बाद इसके 9 योग केंद्र नगर क्षेत्र में शुरू हो चुके हैं। जिसमें स्वास्थ्य व फिटनेस को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिल रही है। योगनिलयम द्वारा उत्तराखंड में पहली बार योग के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए शीघ्र ही योग निलयम योगासन स्पोर्ट्स एकेडमी भी प्रारंभ होने जा रही है, जिसमें राज्य व राष्ट्रीय स्तर से भी योग के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। विवेक भट्ट व नवीन पांडे ने जज की भूमिका निभाई।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजन चंद्र जोशी, आशीष, कृष्णा, दीपक पांडे, खजान चंद्र जोाशी, कृष्णा बिष्ट, हिमांशु परगाईं, बिमला शाही, नमिता भट्ट, मोनिका तिवारी, निकिता गुरुरानी, गरिमा फर्त्याल, भावना पांडे, आशु तिवारी, कमल जोशी, अर्पणा कालाकोटी, हिमानी, दीपक बहुगुणा आदि मौजूद थे।