ट्रैफिक जाम से निपटने को प्रशासन ने पार्किंग स्थल चयनित किए

Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
 अल्मोड़ा — ट्रैफिक जाम से निजात पाने हेतु पार्किंग के लिए प्रशासन ने एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और सीओ राजन सिंह रौतेला की मौजूदगी में नगर के माल रोड का निरीक्षण किया गया। पार्किंग की समस्या से जूझ रहे अल्मोड़ा क्षेत्र में प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चयनित की है।  इस दौरान प्रशासन के अलावा पुलिस परिवहन, पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका के अधिकारी मौजूद रहे।
 अल्मोड़ा प्रधान डाकघर से शिखर तिराहे तक माल रोड का निरीक्षण किया गया। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि माल रोड में अलग-अलग स्थानों पर करीब 8 से 10 जगह पार्किंग के लिए चयनित की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं मिल पा रही है जहां बड़ी पार्किंग का निर्माण हो सके।
बताते चले कि अल्मोड़ा नगर में पार्किंग की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। आए दिन शहर में लगने वाले जाम से लोगों और यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि, बड़ा सवाल यह है कि निरीक्षण के बाद प्रशासन तथा पुलिस विभाग इस प्रक्रिया में सफल हो पाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *