आज़ादी के अमृत महोत्सव ट्रेकिंग अभियान में 75 सैनिकों द्वारा 75 गाँवो में किया गया।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित ट्रेकिंग अभियान का समापन समारोह काँगो ब्रिगेड की घिंघारीखाल बटालियन द्वारा चौखुटिया के भाखली मैदान में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि कुमाऊँ रेजिमेंटल सेन्टर के कमाडेंट ब्रिगेडियर आई एस सम्याल, कांगो ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर बी के अवस्थी और अन्य अतिथि मौजूद रहे।
भारतीय स्वतत्रंता के 75वें गौरवशाली वर्ष का जश्न मनाने तथा जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित ट्रेकिंग अभियान में 75 सैनिकों द्वारा 75 गाँवो का ट्रेकिंग किया गया। ट्रेकिंग के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में आयोजित समापन समारोह में एनसीसी केडेटस, स्कूली बच्चे और सैनिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।
समारोह की शुरूआत “रन फॉर यूनिटी” के प्रतिभागियों के साथ शुरू हुई जिसका आयोजन “फिट इंडिया” की थीम को बढ़ावा देने था। जिसमें की 25 सैनिक स्याल्दे ब्लॉक की तरफ से, 25 NCC कैडेट्स द्वाराहाट की तरफ से और 25 स्कूली बच्चे चौखुटिया की तरफ से एकता की मशाल को साथ लेकर 10 किमी दौड़कर भाखली मैदान में पहुंचे।
मैदान में पहुंचने के बाद एकता की मशाल को समारोह के मुख्य अतिथि को सौंपा गया। जिसके बाद एकता की मशाल को स्थापित कर अमृत महोत्सव ट्रेकिंग अभियान समापन समरोह का आरंभ हुआ। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पाइप बैंड के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।