अल्मोड़ा के कई गांवों में मिलेगी बिजली की समस्या से निजात। तीनों सब स्टेशनों में 5-5 एमवीए क्षमता के दो-दो ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे है।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा वासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है। अब लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अल्मोड़ा के तीन अलग-अलग स्थानों में 12 करोड़ की लागत से बन रहे सब स्टेशन का काम अंतिम चरण पर है। और जल्द ही तीनों सब स्टेशन काम करना शुरू कर देंगे।
बता दें कि अल्मोड़ा मुख्यालय और आस पास के क्षेत्रों में लोगों को आए दिन बिजली की कटौती की समस्या का सामना करना पड़ता है। बरसात के सीजन में कई बार बिजली लाईन खराब होने और सब स्टेशन काफी दूरी में होने के चलते कई दिनों तक ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ता है। बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए नगर के पांडेखोला, लमगड़ा के सत्यों व ताकुला में सब स्टेशन स्थापित किये जा रहे है। तीनों सब स्टेशनों में 5-5 एमवीए क्षमता के दो-दो ट्रांसफार्मर लगाये जा रहे है।
अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि तीनों सब स्टेशनों के स्थापित होने के बाद उपभोक्ताओं को अब बिजली की परेसानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा तीन सब स्टेशन बनाये जा रहे हैं जो लगभग तैयार हो गए हैं।