कांग्रेसी जुटे जातिगत समीकरणों को साधने में, शिल्पकारों के लिए शिल्पकार सम्मेलन आयोजित किया गया।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से हर वर्ग के लुभाने में जुट गए है। वहीं कांग्रेस भी जातिगत समीकरणों को साधने में जुट गये हैं। शिल्पकारों को साधने के लिए अल्मोड़ा के जागेश्वर विधानसभा में गुरुवार को शिल्पकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत, यशपाल आर्य, गोविन्द सिंह कुंजवाल ने शिरकत की।
शिल्पकार सम्मेलन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर तीखे हमले करते हुए बीजेपी को दलित विरोधी बताया। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने संविधान को बचाने के लिए बीजेपी को सत्ता से हटाने की बात कही। जबकि शिल्पकार नेता यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलित, वंचित, पिछड़े और कमजोर वर्गों को ऊपर उठाने का काम किया गया है। जबकि बीजेपी ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कमजोर वर्ग के लिए कुछ नहीं किया। हमेशा ही दलित वर्ग को नज़रअंदाज किया गया। यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड में 19 फीसदी दलित, वंचित पिछड़े वर्ग की हिस्सेदारी है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में दलित और पिछड़ा वर्ग सरकार बनाने में अहम होगा।