जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के सभी कार्यकर्ताओ को दिए जीत के मंत्र।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में होने वाले आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से राज्य के साथ ही साथ अल्मोड़ा में भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया।
वर्चुअल बैठक के दौरान अल्मोड़ा में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, बीजेपी जिला अध्यक्ष सहित सभी मंडलों से कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व द्वारा सभी बूथों में कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए रीचार्ज करने का काम किया जा रहा है। चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में इस बार 60 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है। अक्टूबर माह में नवरात्र के दिनों में बीजेपी के कार्यों को लेकर वॉल पेंटिंग की जाएगी। साथ ही प्रबुद्ध संगोष्ठी और सैनिक सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा की जा रही विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाया जाएगा।