अज्ञात लोगों ने घर के बाहर खड़ी कार को किया आग के हवाले, कार जलकर राख।

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकास खंड में अराजक तत्वों ने घर के बाहर खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया। जिससे कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। कार में रखे जरूरी दस्तावेज और पच्चीस हजार रुपये की नगदी भी जलकर खाक हो गए। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

विकास खंड के तडैनी जाख निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उन्होंने शुक्रवार को रोजाना की तरह अपनी कार को अपने घर के बाहर खड़ा किया था। देर रात अज्ञात लोगों ने कार पर आग लगा दी। आग लगने की जानकारी जब तक उन्हें मिलती तब तक कार जलकर राख हो गई थी

 

कार के साथ साथ उसमें रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज, एटीएम कार्ड, पहचान पत्र और पच्चीस हजार रुपये की नकदी भी पूरी तरह नष्ट हो गई। पीड़ित के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिशन के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई कर दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

 

 

इधर लमगड़ा के थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *