सहकारिता के माध्यम से व्यक्तियों को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा –  जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा बागेश्वर के 50 वीं वार्षिक निकाय की बैठक मंगलवार को विनायक उत्सव भवन में आयोजित की गई। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा वार्षिक निकाय बैठक के मुख्य अतिथि  रूप में मौजूद रहे। इस दौरान पिछले वित्तीय वर्ष के लेखा जोखा को बैंक के सदस्यों के सामने रखा गया।
बैंक द्वारा दीनदयाल किसान योजना में 10419 सदस्यों को 56 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया वही 14 समूह को 45 लाख रुपए ऋण के रूप में दिए गए बैंक द्वारा 10182.37 रुपए दीनदयाल योजना के अंतर्गत दिया गया है। मार्च 2021 तक बैंक का कुल लाभ 616.86 रहा।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने पिछले वर्ष की बैंक की प्रगति को आमजन के सामने रखा। उन्होंने कहा कि बैंक के अध्यक्ष बनने के बाद से उनका प्रयास निरंतर बैंक को आगे बढ़ाने का रहा है 2018 में जब उन्होंने बैंक में अध्यक्ष का पदभार संभाला उस समय बैंक का लाभ 485 लाख था जो अब बढ़कर 616 लाख हो गया है। बैंक को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लगातार बैंक डिजिटल सेवा से जुड़े इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
लटवाल ने कहा कि केद्र सरकार की ओर से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचे इसके लिए सहकारी बैंक को जिम्मेदारी दी है जिसमें व्यक्तियों को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही 10 नयी क्षेत्रीय शाखाएं भी बैंक खोलने की कवायद कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सहकारिता के माध्यम से आमजन को हर सुविधा उपलब्ध करा रही है और निश्चित रूप से आगामी समय में भी इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में हृदेश मेहरा, विनीत बिष्ट, घनश्याम जोशी, रघुवर सिंह, गोविंद सिंह, गणेश नायक, मोहन चौहान, महेंद्र रावत, मधुबाला, कमला बहुगुणा, पुष्पा बिष्ट, अनिता पंत, रमेश बहुगुणा, जिला सहकारी बैंक के सचिव महाप्रबंधक नरेश चंद्र महेश नयाल, दीपक वर्मा, दीप्ति सोनकर, मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, भूपेन कांडपाल, आशीष वर्मा, गोविंद पिलख्वाल कृष्ण बहादुर, देवेंद्र सिंह सत्यपाल, कैलाश गुरुरानी, पान सिंह मावड़ी, ललित मेहता आदि अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा किया गया।
वार्षिक निकाय बैठक के मुख्य अतिथि सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बैंक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सबसे मजबूत नेता अमित शाह खुद जिस विभाग को संभाल रहे हैं वह विभाग सहकारिता है और अगर गृह मंत्री के पास यह विभाग है तो निश्चित रूप से इस विभाग की विशेषता स्वतः बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर किसी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और उसी को अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक भी निरंतर रूप से आगे बढ़ा रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा सहकारिता विभाग आज उत्तराखंड की रीढ़ है इस विभाग से राज्य की सरकार हर किसी का पहुंचने का प्रयास कर रही है और गरीब किसान और निर्धनों तक कई योजनाओं के माध्यम से धन उपलब्ध करा कर उन्हें स्वावलंबी बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *