दशमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकालकर मां दुर्गा महोत्सव का समापन हुआ।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – शारदीय नवरात्र पर्व पर अल्मोड़ा में 9 दिनों तक चले दुर्गा महोत्सव के बाद दशहरे के अवसर पर शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी। इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। पूरा शहर माँ के जयकारो से गूंज उठा।
बता दें कि सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में 1980 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले अल्मोडा में नवरात्र के महीने में मात्र तीन जगहों पर दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जाता था। लेकिन अब नगर के 9 स्थानों लाला बाज़ार , गंगोला मोहल्ला, चौघानपाटा, धारानौला, लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, राजपुरा, खत्याड़ी, ढूंगाधारा में माॅं दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की जाती हैं। माॅं की इन मूर्तियों को स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाया जाता है।
माँ दुर्गा की इन भव्य मूर्तियों बनाकर उनकी 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती है। और फिर दशमी के दिन 9 स्थानों में स्थापित इन दुर्गा प्रतिमाओं की नगर में भव्य झांकी निकाली गयी। जिसके बाद कोसी व सुयाल नदी के संगम क्वारब में इन हस्तनिर्मित मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया।