मुजफ्फरनगर कांड की 27वीं बरसी पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मनाया काला दिवस।

Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
 अल्मोड़ा   मुजफ्फरनगर कांड की 27वीं वर्षगांठ पर अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने शहीदों को नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। यहां चौघानपाटा गांधी पार्क में उपपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और 2 अक्टूबर के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया।
इस दौरान उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि 27 साल पहले 2 अक्टूबर  के दिन उत्तराखंड के इतिहास में काला अध्याय जुड़ा था। मुजफ्फरनगर कांड में कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया। जबकि कई निहत्थे आंदोनकारियों पर गोलियां चलाई गई। उन्होंने कहा कि राज्य बनने के 21 साल बाद भी आज तक शहीदों को न्याय नहीं मिला है। आरोपी आज भी खुलेआम घूम रहे है। दोषियों को सजा नहीं मिलना शहीदों का अपमान है।
इस दौरान उपपा कार्यकर्ताओं ने जनगीत गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वही, सरकार से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *