मंत्री बंशीधर भगत द्वारा दिये गये बयान से आक्रोशित सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बंशीधर भगत को बर्खास्त करने की मांग की है।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने खाद्य मंत्री बंशीधर भगत पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बैठकों में मंत्री बंशीधर भगत उनके हित संरक्षण की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ वह सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त करने का बयान देते हैं। मंत्री बंशीधर भगत द्वारा दिये गये बयान की तीखे शब्दों में आलोचन करते हुए उनकी बर्खास्ती की मांग की।
नंदा देवी प्रांगण में सोमवार को सस्ता गल्ला विक्रेताओं की सभा हुई। सभा में फैसला लिया गया कि मांगो पर निर्णय ना लेने पर आंदोलन को विकराल रूप देंगे। सस्ता गल्ल विक्रेताओं ने हड़ताल के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी सरकार द्वारा उनकी समस्याओं व मांगों पर कोई भी संज्ञान नहीं लिए जाने पर आक्रोश जताया। लंबित मांगों पर निर्णय नहीं लिये जाने पर आंदोलन को उग्र रूप देने का ऐलान किया और सभी गल्ला विक्रेताओं द्वारा सामुहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी। वही सभा के बाद सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने मूसलाधार बारिश के बीच बाजार में जुलूस निकाला।