पीसी तिवारी ने राज्य सरकार पर सहकारिता को खत्म करने का आरोप।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य सरकार पर सहकारी सहकारिता को खत्म करने का आरोप लगाया है। पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) से 5 लाख 40 हजार की वसूली की गई है। जिसमें प्रत्येक समिति को 80 हजार का कम्प्यूटर खरीद कर दिया गया है जबकि बाकी अन्य रूपये का कोई हिसाब नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार इसमें जवाबदेही तय कर मामले का खुलासा करे और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करें। और उन्होंने कहा कि अगर सरकार मामले में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वह आंदोलन करेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान पीसी तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार कम्प्यूटराइजेशन के नाम पर सहकारी बैंकों में जो नया सॉफ्टवेयर ला रही उसको लेकर भी कर्मचारी संघों व इससे जुड़ें लोगों में नाराजगी है। क्योंकि इसमें जनता के पैसे की सुरक्षा नहीं है। जबकि लाखों लोग कोआपरेटिव से जुड़े हुए है।