पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर साइबर ठगी करने गिरोह एक सदस्य को किया गिरफ्तार
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – एटीएम क्लोनिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला अल्मोड़ा जिले से सामने आया है। साइबर अपराधियों ने 2 लोगों के एटीएम स्कैन कर उनके खातों से हजारों की रकम उड़ा ली। वहीं जब मामले की शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचे तो पुलिस के होश उड़ गये। पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है।
दबिश के दौरान ने पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मामले में एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल व 4 हजार नगदी बरामद की है।
साइबर ठगी करने वाले लोगों ने गनाई निवासी महेंद्र सिंह के खाते से 40 हजार की रकम निकाल ली। तथा जमणिया निवासी दीपा देवी से भी ठगी कर बदमाशों ने उनके खाते से 30 हजार निकाल लिये। दोनों को जब उनके खातों से रूपये निकालने की जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ितों ने इसकी शिकायत चौखुटिया थाना में की।
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चौखुटिया, द्वाराहाट व रानीखेत के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक कार को ट्रैस किया। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस फरार चल रहे 3 और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौकाने वाले खुलासे किये है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 12 वीं पास करने के बाद नौकरी की तलाश में था। लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। बेरोजगारी के चलते वह अपने साथियों के साथ एटीएम क्लोनिंग में लग गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके 3 और साथी है। जो मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश व दिल्ली जाकर एटीएम की रैकी करते थे तथा ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते थे जिन्हे एटीएम चलाने के बारे में जानकारी नहीं होती।
आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वो और उसके साथी पहली बार उत्तराखण्ड आये थे। जहां उन्होंने नैनीताल, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि जगहों में एटीएम क्लोन किये और बाद में मध्यप्रदेश जाकर क्लोन बनाकर लोगों के खातों से पैसे निकाले।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया एसआई दिनेश नाथ महंत, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, एसआई सुनील धानिक, एसआई मनमोहन सिंह मेहरा, कांस्टेबल दीपक कुमार, लोकेश कुमार, महिला कांस्टेबल रीतु रानी एवं एसओजी से कांस्टेबल संदीप सिंह, मनमोहन सिंह व भूपेन्द्र पाल आदि मौजूद थे।
इधर एसएसपी पंकज भट्ट ने गिरफ्तारी टीम को 2500 रूपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।