पुलिस ने अवैध शराब के साथ एफएलटू के मालिक और एलएलबी के छात्र को गिरफ्तार कि
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – जिले में नशे के सौदागरों की धरपकड़ हेतु पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। चौखुटिया पुलिस ने एलएलटू के मालिक और एलएलबी के एक छात्र को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को एसआई देवेन्द्र सिंह राणा ने अपनी टीम के साथ जौरासी रोड चौखुटिया के पास वाहन संख्या— यूपी 07 के—8348 की चेकिंग की गई तो। वाहन से 3 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसकी कीमत 14800 आंकी जा रही है।
पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर करने वाले दो आरोपियों राजेश तिवारी पुत्र स्व. प्रेम बल्लब तिवारी निवासी कफड़ा द्वाराहाट और मेहुल नागर पुत्र आशीष नागर निवासी नेहरू नगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने बताया कि अभियुक्त राजेश तिवारी एफएलटू गोदाम का मालिक है। और मेहुल नागर एलएलबी का छात्र है जो अवैध रूप से शराब को जौरासी पांडुवाखाल की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। महंत ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना चौखुटिया में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।