क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – भैंसियाछाना विकासखंड के सेराघाट के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने शुक्रवार को डीएम से मुलाकात की और सड़क के मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रही है। अधिकारियों को समस्या से बार बार अवगत कराने के बाद भी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को बताया कि कुंज किरमौड़ा सेराघाट पीएमजीएसवाई मोटर मार्ग जो 8 सालों से निर्माणाधीन है अभी तक उसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है और न ही ग्रामीणों को उनकी कटी हुई भूमि का मुआवजा मिल पाया है। इसके अलावा पेयजल, पुल, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अनेक समस्याओं से प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अवगत कराया अैर जल्द ही मांगों पर कार्यवाही मांग की। वही, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया जायेगा। डीएम ने ग्रामीणों को समस्याओं का निस्तारण किये जाने का आश्वासन दिया।