अल्मोड़ा पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report Govind Rawat
अल्मोडा – विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल काफी तेज हो जाती है। एक एक करके सभी नेतागण गाँव गाँव तक पहुंचते है। एक दूसरे पर निशाना साधते है। गुरूवार को अल्मोड़ा पहुंचे राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा भाजपा सरकार का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा। और जनता के साथ लगातार छलावा किया। अब जैसे ही चुनाव आ रहे है तो राज्य सरकार 22 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही है। अगर रोजगार रोजगार देना ही था तो अभी तक क्यों नहीं।
दिए अगर यह पद रिक्त थे तो आजकल क्यों रिक्त रखे थे। लेकिन अब राज्य की जनता छलावे में नहीं आने वाली है। अब राज्य की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाएगी। कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में जो जन समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनायेगी और जो कांग्रेस के 2022 के घोषणा पत्र में रहेगा इसके साथ ही राज्य के युवाओं को रोजगार देगी।