पन्याली नाले के उफान पर आने से एक पिकअप वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया, युवक ने तैरकर बचाई जान।

सल्ट – पहाड़ों में लगातार बारिश होने से पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई नदी और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। वहीं शुक्रवार दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाला पन्याली नाला भी बारिश की वजह से उफान पर आ जाने से एक पिकअप वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया।

सूचना के अनुसार पिकअप वाहन के चालक ने अपना वाहन नाले में डालकर पार करके की जैसे कोशिश की वैसे ही अचानक से उफान में बह रहे नाले के पानी ने रौद्र रूप धारण कर लिया और तेज़ गति में आया पानी का सैलाब पिकअप सहित चालक को अपने साथ बहा ले गया, गनीमत रही की बड़ा हादसा होने से टल गया। वाहन चालक ने कूद कर और नाले में तैरकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।

बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। नैनीताल जिले में भी बारिश की वजह से कई सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी हो रही हैं, वहीं बारिश की वजह से शुक्रवार दोपहर अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में पड़ने वाले मोहान गांव के पास पन्याली नाला भी उफान पर आ गया, इस उफनते नाले में एक पिकअप बह गया।

 

 

 

जानकारी देते हुए गांव के ही निवासी सोबन सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार दोपहर पन्याली नाला उफान पर आया था, उन्होंने बताया कि मोहान का ही रहने वाला एक युवक दिनेश मोहान से सामान छोड़ने अल्मोड़ा के सल्ट में पड़ने वाले भगराकोट अपनी पिकअप संख्या Uk04CA6071 से गया था। और जब वह समान छोड़कर वापस भगराकोट से अपने घर मोहान आ रहा था तो यह नाले के एकाएक उफान पर आने पर नाले का तेज बहाव दिनेश को गाड़ी सहित अपने साथ बहा ले गया, जिसमें युवक ने पिकअप वाहन से कूदकर और नाले में तैरकर अपनी जान बचाई।

 

 

 

सोबन ने बताया कि हादसे के वक़्त पिकअप वाहन में दिनेश के अलावा कोई मौजूद नहीं था, उन्होंने बताया कि युवक को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *