एसएसजे परिसर के छात्रों ने अभद्रता का आरोप लगाते हुए कुलपति कार्यालय में काटा हंगामा।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – कुलपति द्वारा छात्रों के साथ अभद्रता करने को लेकर एसएसजे परिसर के छात्र छात्राओं ने कुलपति कार्यालय में खूब जमकर हंगामा काटा। और कुलपति कार्यालय के बाहर बैठ कर कुलपति और विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्रों ने कहा कि जब तक कुलपति छात्र छात्राओं से माफी नहीं मांगते हैं तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे।
दरअसल एसएसजे परिसर के निवर्तमान पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी और कई संगठनों के छात्र छात्राएं सोमवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुलपति प्रो. एन एस भंडारी को ज्ञापन देने हेतु कुलपति कार्यालय पहुँचे। छात्रों का आरोप है कि कुलपति ने उनकी मांग सुनने के बजाय उनसे अभद्रता की। जिसके बाद छात्र भड़क गए और छात्रों ने कुलपति कार्यालय में जमकर हंगामा काटा।
आक्रोशित छात्र बाद में कुलपति कार्यालय के बाहर बैठ गए और कुलपति के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने कहा कि जब तक कुलपति छात्रों से माफी नही मांगते तब तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा।