गवर्नमेंट पैसनर्स का धरना 25 वें दिन भी तहसील भिकियासैंण में जारी।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report Govind Rawat
एंकर :- अल्मोड़ा जिले के विकास खंड भिकियासैंण में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन राम गंगा शाखा का भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर धरना 25 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पेंशनर्स ने गोल्डन कार्ड योजना में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
सभा को संबोधित करते हुए आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि आंदोलन को तेज करने हेतु पूरे प्रदेश में जन संपर्क चल रहा है। आंदोलन को लेकर हल्द्वानी और उधमसिंह नगर में जिला स्तर पर बैठक हुई और बैठक के बाद हल्द्वानी और उधमसिंह नगर में आंदोलन का आगाज हो गया है। प्रदेश मुख्यालय देहरादून टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, देव प्रयाग, श्रीनगर गढ़वाल आदि स्थानों पर धरने की शुरुआत हो गई है। अब भिकियासैंण से शुरू हुआ आंदोलन पूरे प्रदेश में फैलने लगा है।
गोल्डन कार्ड में हुई विसंगतियों को अवैध वसूली का नाम देते हुए कहा कि करोड़ो की वसूली कर जनविरोधी सरकार लूटने का काम कर रही है। अगर यह लूट खसोट बंद नहीं होगी तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में ऐसे ही चलता रहेगा।