गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को दूर करने धरने में पद्रहवें दिन डटे पेंशनर्स
भिकियासैंण – भिकियासैंण में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की रामगंगा शाखा का गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन जारी है। अल्मोड़ा जिले के तहसील परिसर भिकियासैंण में आंदोलनकारी पद्रहवें दिन भी धरने पर डटे रहे। राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड आनंद नेगी ने भी धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया।
उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना स्थल पर हुई बैठक में वक्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोडा़ आगमन पर मुख्यमंत्री द्वारा गोल्डन कार्ड के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने की बात की। जिसका गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने विरोध किया। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि इस सरकार का कार्यकाल मात्र चार महीने का रह गया है। जिस समिति को आज बनाने की घोषणा की गई है। संगठन के शाखा अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने सरकार की अनदेखी पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा आंदोलन को जन मुद्दों के साथ जोड़ा जाएगा। इस बात पर आश्चर्य जताया वर्तमान में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बंद है, लेकिन इससे वंचित पेंशनरों से कटौती जारी रखी जा रही है।