प्रधानमंत्री ने आक्सीजन जेनरेशन प्लांट का किया वर्चुअली उद्घाटन।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल में गुरुवार को 2 हजार एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने फीता काटकर प्लांट का शुभारंभ किया।
बेस अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से 1 हजार एलपीजी जबकि राज्य सरकार की ओर से 1 हजार एलपीजी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया गया। इसके अलावा रानीखेत में भी 5 हजार एलपीएम ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि कई संपन्न देश भी कोरोना महामारी पर नियंत्रण नहीं कर पाये ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के दौरान बेहतरीन कार्य किया और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते कोरोना संक्रमण को काबू करने का काम किया। चौहान ने कहा कि इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के शुरू होने से गंभीर मरीजों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।