वैगनार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। एक युवक की हुई दर्दनाक मौत।

Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन कोई ना कोई  हादसा होता ही रहता है। खैरना- रानीखेत हाईवे पर देर रात एक वैगनार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर आपदा और एसडीआरएफ की टीम  घटनास्थल पर  पहुंची। और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रैस्क्यू कर घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्ला ओढ़खोला धारानौला अल्मोड़ा निवासी 27 वर्षीय नितिन कुमार पुत्र मनोज कुमार बीती देर रात हल्द्वानी से रानीखेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 1 बजे खैरना- रानीखेत हाईवे में ग्राम खुसयालकोट भुजान के पास उसकी  वैगनार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। और वही कार के भी परखच्चे उड़ गए।
ग्रामीणों की सूचना पर आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम रात को ही घटनास्थल पर पहुंची।  कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घायल को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी खैरना पहुंचाया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मृतक पेशे से टैक्सी चालक बताया जा रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक महरखोला विजेंद्र ने बताया कि हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है, उन्होंने बताया कि सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए है। मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *