गोल्डन कार्ड में हुई गलतियों को दूर करने हेतु 22 वें दिन भी धरने पर डटे पेंशनर्स।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report Govind Rawat
भिकियासैंण – अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की रामगंगा शाखा का गोल्डन कार्ड में विसंगतियों को ठीक करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। आंदोलनकारी पिछले 22 दिनों से तहसील परिसर भिकियासैंण में धरने पर डटे हैं। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।
पूर्व में उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जन आर्शीवाद रेली के दौरान गोल्डन कार्ड के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने की बात कही थी। जिसका गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने पुरर विरोध किया था।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार अगर उनकी बात नहीं सुनेगा तो वह आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे।
इस मौके पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड आनन्द नेगी, प्रकाश उपाध्याय, यू डी सत्यबली, के एन जोशी, गंगा दत्त जोशी, देब सिंह घुगत्याल, बालम सिंह बिष्ट, एस एस मावड़ी, मोहन सिंह नेगी, के एस मेहता, ए पी लखचौरा, कैलाश चन्द्र जोशी, प्रवीण सिंह कड़ाकोटी, के एन कबडवाल, सहित तमाम लोग मौजूद हैं।