अल्मोड़ा के स्याल्दे ब्लॉक मुसोली में हुआ दर्दनाक हादसा, हादसे में 3 लोगों की मौत, 4 लोग घायल
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा- जिले की सल्ट विधानसभा के तहसील स्याल्दे मुसोली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं और 3 लोगो की मौत हो गई है।
गुरुवार सुबह गाजियाबाद से देघाट आ रही कार आई-10 संख्या UP-14DU-6348 भिकियासैंण से -15.किमी दूर बसेडी़ के मुसोली के पास अचानक खाई में गिर गयी। कार में सवार सात लोगो मे से 3 लोग जिसमे एक महिला व दो पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक हेमन्त कोहली उम्र -39 वर्ष, चन्नू – 37 वर्ष, रश्मि – 32 पत्नी चन्दू थे। जबकि घायल होने वालों में विद्या -32 वर्ष पत्नी हेमन्त कोहली,आरव -8 वर्ष पुत्र रिया -9 वर्ष पुत्री हेमन्त कोहली व जानवी -6 वर्ष पुत्री चन्नू दिल्ली गाजियाबाद निवासी नये बस अड्डे के पास नन्द गांव कृष्ण कु़ज के हैं। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेज दिया गया है।

