सीएम योगी आदित्यनाथ के झाडू लगाने के बयान पर वाल्मीकी समाज ने यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा – प्रियंका वाड्रा गांधी के झाडू लगाने को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये बयान पर वाल्मीकि समाज भड़क उठा है। वाल्मीकी समाज के लोगों ने शनिवार को चौघानपाटा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान उत्तराखंड वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ए.के सिकंदर पवार ने कहा कि प्रियंका गांधी लखीमपुरी खीरी में शहीद हुए किसानों के परिजनों से मिलने जा रही थी। लेकिन यूपी सरकार के प्रशासन और पुलिस द्वारा उन्हें रोक दिया गया। जिसके बाद उन्हें गेस्ट हाउस में बंद कर दिया गया। जहां प्रियंका गांधी ने खुद ही झाडू लगाया। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके झाडू लगाने पर जो आपत्तिजनक बयान दिया, उससे साफ हो गया कि यूपी के मुख्यमंत्री के दिमाग में वाल्मीकी समाज के लोगों के प्रति कितनी घृणा भरी है।
सिकंदर पवार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से पूछना चाहते है कि क्या झाडू लगाना गलत काम है अगर गलत काम है तो सफाई कर्मचारियों को कोरोना काल में वारियर्स का दर्जा क्यों दिया गया। उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में वाल्मीकी समाज से जुड़े लोग, सफाई कर्मचारी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देंगे।