विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने अल्मोड़ा विकास खंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया।

Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा :-  विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने अल्मोड़ा जिले के विकास खंड के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया।
 उन्होंने सेराघाट में जैगन नदी के रुख बदलने से आवासीय भवनों को हो रहे खतरे को देखते हुए तत्काल संबंधित विभाग से नदी में जेसीबी मशीन लगाकर नदी का प्रवाह बदलने के निर्देश दिए।
साथ ही साथ विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने कसानबैंड, जमराडी बैंड, कनारीछीना, मंगलता, लिंगुड़ता, सेराघाट में आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण भी किया। और संबंधित विभागों को और तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने भारी बारिश के कारण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त हुई पेयजल और बिजली लाइन को संबंधित कर्मचारियों से जल्द से जल्द मरम्मत कर व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिये। साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री राहत कोष से निर्धन असहाय परिवारों को 3 लाख रुपये के चेक वितरित किए।
भ्रमण के दौरान मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, महामंत्री मंगल रावत, युवा मोर्चा अघ्यक्ष रवि नेगी, चंदन चम्याल, गोपाल सिंह मेहरा, संतोष कुमार, नवीन सिंह, दौलत मेहता, शिव मंगल पांडे, सुमित वर्मा, नंदा बल्लभ पांडे, जगत बोरा आदि ग्रामीण   मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *