आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए एक सटोरिये को 1 लाख 64 हजार और सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार।

Devbhumilive Uttarakhand Almora Report News Desk
 अल्मोड़ा – आईपीएल मैच शुरू होते ही सट्टेबाज सक्रिय हो जाते हैं। कई शहरों में सट्टेबाजी का धंधा जोरों से चल रहा है। सट्टेबाजों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है इसी दौरान पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। अल्मोड़ा कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक सटोरियों को रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपी युवक के कब्जे से 1 लाख 64 हजार और सट्टा पर्ची बरामद की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आईपीएल में सट्टेबाजी लगाने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनायी हुई है। बीती रात अल्मोड़ा कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने कारखाना बाजार जामा मस्जिद के पीदे नईम उद्दीन को आईपीएल मैच में सट्टेबाजी करते हुए रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 62 हजार की नगदी, सट्टा पर्ची व एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी युवक हाल में यहां कारखाना बाजार में रहता है वह मूल रूप से हुसैनपुर हुगली, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। कोतवाली अल्मोड़ा में जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की इस बड़ी सफलता पर डीआईजी नीलेश आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
एसएसआई अंबी राम आर्य ने कहा कि वर्तमान में आईपीएल मैच चल रहे हैं ऐसे में हार-जीत की बाजी लगाने वालों पर पुलिस नजर बनायी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *