युवाओं को अपने पक्ष में लाने हेतु युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान।।
Devbhumilive Uttarakhand Almora Report Himashu Latwal
अल्मोड़ा – उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में युवाओं को अपने पक्ष में लाने के लिए सभी प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी को घेरने में जुट गए हैं। इसीलिए यूथ कांग्रेस ने अल्मोड़ा में बेरोजगार युवाओं का हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
इस दौरान यूथ कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने साढ़े 4 सालों तक युवाओं कि रोजगार के लिए कोई भी काम नहीं किया। जबकि चुनाव नजदीक आते हैं धामी सरकार 22 हजार सरकारी नौकरी देने का ढोंग कर रही हैं। तिवारी ने कहा कि सरकारी पदों पर विज्ञप्ति निकालने, साक्षात्कार करने से पहले ही आचार संहिता लग जाएगी। उन्होंने कहा कि 2022 में बेरोजगार युवा बीजेपी की सरकार को सबक सिखाएंगे। 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी रिक्त पदों पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।