चचेरे भाइयों ने चाकू से दो सगे भाइयों पर किया हमला, एक मौके पर ही हुई मौत, एक गम्भीर रूप घायल।
उत्तराखंड : बागेश्वर : गांव में जागर (इष्ट पूजा) लगाई गई थी। इस दौरान चचेरे भाई ने चाकू से दो भाइयों पर हमला कर दिया है। जिसमें एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है। शांत गांव में हुई घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील के नौकोड़ी, हरसिंग्याबगड़ गांव में धाम सिंह कोरंगा के आंगन पर 40 परिवारों के बिरादरों की घन्याली यानी जागर लगी थी। वहां अलाव भी जल रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि चंचल सिंह और महेश सिंह ने वहां पर आग सेक रहे शंकर सिंह उम्र 43 वर्ष और उनके छोटे भाई खुशाल सिंह उम्र 40 पर चाकू से ताबड़ तोड़ हमला बोल दिया। चाकू का वार काफी गहरा था जिसे शंकर सिंह सहन नहीं कर पाए और अचेत होकर वहीं पर गिर गए। इस घटना में खुशाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद वहां आयोजित जागर में अफरातफरी मच गई। इस घटना में शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। खुशाल सिंह को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना रविवार की रात लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है।
कपकोट के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि घटना की जांच प्रारंभ कर दी गई है।