ट्रक यूनियनों ने किया 12 से हड़ताल का ऐलान। पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप।
Devbhumilive
0 Comments
ट्रक यूनियनों ने किया 12 से हड़ताल का ऐलान। पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप।
Devbhumilive News Uttarakhand Bageshwar Report Jagdish Pandey
बागेश्वर – बैजनाथ तिराहे के समीप कुमाऊँ ट्रक ऑपरेटर शाखा गरुड़ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समस्त पदाधिकारियों ने और ट्रांसपोर्टर व्यवसाइयों ने पुलिस प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 12 तारिक से ट्रको का संचालन बन्द करने और हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।
समस्त ट्रक व्यवसायियों ने कहा कि कोरोना काल में जहां एक ओर जनता खाद्यान और राशन सामग्री के लिए परेशान थे ऐसे में ट्रक चालक और परिचालकों ने समस्त जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया और करोना वेरीयर्स कि भूमिका निभाई । पुलिस प्रशासन द्वारा उनका सम्मान करने के बजाय उनका लगातार चलानी कार्रवाई कर कोरोना वेरीयर्स का उत्पीड़न कर रही है। चालान का जुर्माना इतना अधिक वसूला जा रहा है। हाल ही में भवाली तिराहे पर पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर ट्रक व्यवसायी ने अपने पर डीजल छिड़क कर आत्मदाह करने की कोशिश भी की जिससे सभी ट्रक व्यवसायी आक्रोशित हैं।
ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पहले चरण में तीन दिन की हड़ताल की जा रही है। अगर शासन प्रशासन ने इस विषय पर संज्ञान नहीं लिया तो ट्रक व्यवसायी अनिश्चित कालीन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे ।
इस मौके पर कंचन सिंह थायत, संजय फर्सवाण, दिनेश बिष्ट, प्रकाश रावल, बलवंत रावत, देवेंद्र थायत, कुंदन सिंह कब्डोला, मोहन सिंह भरड़ा, महेंद्र सिंह रावल, आनंद तिवारी, अमित रावत, सुनील भरड़ा आदि मौजूद रहे।