दो टेम्पो वाहनों की आपस में हुई भयंकर टक्कर। एक वाहन 30 मीटर गहरी खाई में गिरा। 5 लोगों की मौके पर मौत, 7 हुए घायल।

Devbhumilive Uttarakhand Bageshwer Report News Desk
बागेश्वर  –  दो टंपो ट्रेवलर वाहन की आपस में हुई जोरदार टक्कर। वाहन के आपस में टकराने से एक टंपो ट्रेवलर 30 मीटर गहरी खाई में गिर गया। टेंपो में सवार 5 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 7 व्यक्ति घायल हो गए हैं।  यह हादसा कपकोट क्षेत्र के करौली के बैटॉप तोक के समीप फरसाली शामा मोटर मार्ग पर हुआ।
हादसे  की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, पुलिस, अग्निश्मन ने मौके पर पहुंचकर।  स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित राहत एवं बचाव कार्य किया गया। जिससे घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कपकोट लाया गया। जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर रूप से घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि घायल 7 लोगों में से 1 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है  जिसके उपचार हेतु हायर सेंटर भेजने की आवश्यकता पड़ रही है जिसके लिये चाॅपर की व्यवस्था की जा रही है। सुबह तक चाॅपर आने की संभावना है। ताकि घायल व्यक्ति को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जॉच से पता चल पायेगा। प्रथम दृष्टया वाहन के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय में पुलिस अधीक्षक अमित वास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, मुख्य चिकित्साधीक्षक वीके टम्टा, डॉ हरीश पोखरिया, कोतवाल बागेश्वर डीआर वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *