नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिजनों में कोहराम, गांव में शोक की लहर

Devbhumilive Uttarakhand Bageshwer Report News Desk

 

बागेश्वर – उत्तराखंड में नदी, नहर, झरने, झील आदि को देखकर पर्यटक बहुत खुश होता है, और वह इसमें उतरकर नहाता है, सेल्फी लेता है, लेकिन कभी कभी उनकी लापरवाही की वजह से हादसे हो जाते है, गर्मी का सीजन है और पर्यटकों का पीक समय है, गर्मी हो और ऐसे में नदी मिल जाए फिर तो एक डूबकी लगाने से खुद को रोक नहीं सकता। वहीं इन दिनों पहाड़ों में नदी किनारे नहाने के चलते हादसों का दौर लगातार जारी है एक और हादसे की जानकारी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से सामने आई है। जहां गोमती नदी में नहाने गए तो किशोर डूब गए, डूबने से उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है और गांव में सन्नाटा पसरा है।

 

दरअसल बुधवार की दोपहर को कंज्यूली गांव के दो किशोर गोमती नदी में नहाने के लिए गए, कश्यप नेगी पुत्र मोहन सिंह उम्र 17 वर्ष, दूसरा लक्की नेगी उम्र 15 वर्ष, नहाने के दौरान गोमती नदी में डूब गए, घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग भागे भागे मौके पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी, दोनों किशोरों की मौत हो चुकी थी, घटना के बाद परिजनों में सदमे का माहौल है बताया जा रहा है कश्यप 12वीं का छात्र था तो वहीं लक्की दिल्ली से अपने परिजनों के साथ छुट्टियों में आया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *