भीमताल डीजल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बड़ा नुकसान।
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के भीमताल स्थित सिडकुल में स्थित एक डीजल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटों ने डीजल फैक्ट्री को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी,जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, बताया जा रहा है कि फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
