दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु एक कार्यशाला आयोजित की गई।

Devbhumilive Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh
चम्पावत – आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल सम्पादन हेतु दिव्यांग मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान में भागीदार बनाने हेतु जिलाधिकारी  विनीत तोमर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 तथा उन्हें मतदान करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकताओं में से एक है। यह बात जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने जिलों के दिव्यांग मतदाताओं के साथ सुगम कार्यशाला के आयोजित की गई
 इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्मिकों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए जिससे लोकतंत्र को और अधिक मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं की व्यवस्था की जाएगी।

 कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वीप नोडल जीवन कलोनी ने बताया कि उनकी टीम जनपद के सभी क्षेत्रों एवं सीमांत एवं दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रही है।
 कार्यशाला में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने के लिए जनपद में कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें पोस्टल बैलेट, जिसे फार्म संख्या 12 को भरकर दिव्यांग मतदाता  मतदान कर सकते है। यह फार्म बीएलओ के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। बिना लाइन में लगकर प्राथमिकता के आधार पर दिव्यांग मतदाताओं को वोट करने की सुविधा भी होगी, जिसके लिए तैयारियां कर ली गई है। व्हील चेयर, अलग से पार्किंग आदि की व्यवस्था भी करने की बात कही। प्रत्येक दिव्यांग परिवारों को वोटर गाइड भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण का कार्य 17 दिसम्बर तक जाती है। उन्होंने बताया कि दिव्यंगतदताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए चुनाव कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बताया कि जनपद में दिव्यांग आइकन की भी नियुक्ति कि गई है जो जनपद के सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए दीपक शर्मा, पुष्पा चम्याल, कमला, बृजेश जोशी, हिम्मत सिंह तथा दीपेंद्र अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ जिला विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार पंत, सज  कल्याण अधिकारी आरएस सामंत,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे, नोडल स्वीप जीवन कलोनी तथा स्वीप नोडल अंशुल बिष्ट, सीडीपीओ पुष्पा सामंत चौधरी सभी दिव्यांग जन तथा अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *