साँई संस्कार फाउंडेशन और सोशियल एक्सलेरेशन के सहयोग से बच्चों को मिली स्टेशनरी सामग्री।

Devbhumilive Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh mahar
चम्पावत  –  राजकीय  इण्टर कॉलेज गैंडाखाली जिला चम्पावत में बुधवार को साँई संस्कार फाउंडेशन कालका जी नई दिल्ली द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राओं के लिये  साईं संस्कार फाउंडेशन कालकाजी नई दिल्ली की ओर से वाटर बोतल, कॉपियां, स्टेशनरी, पेंसिल रबर, कटर आदि सामग्री प्राप्त हुई।
साई फाउंडेशन उत्तराखंड के स्कूली बच्चों के लिये अपनी ओर से सहायता प्रदान करता है। उसके द्वारा उत्तराखंड के पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली जिलों के स्कूलों में यह कार्य किया जा रहा है। कुछ दिन पहले रा.उ.मा.वि.छी.नी.गोठ में भी शिक्षण सामग्री प्रदान की। संस्था साँई संस्कार फाउंडेशन द्वारा विगत वर्ष में गैडाखाली विद्यालय को स्टेशनरी, पानी की बोतल, विशेष भोजन, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर और पंखों की व्यवस्था की है।
फाउंडेशन ने राजकीय  इण्टर कॉलेज गैंडाखाली जिला चम्पावत बच्चों के लिये 2500 कापियां,120 वाटर  बोतल, पेंसिल, रबर, कटर, आदि शिक्षण सामग्री  वितरित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुन्दर सिंह लड़वाल ने साँई संस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष कीर्ति मदान और उपाध्यक्ष तुषार मदान का आभार जताया और भविष्य में भी इसी प्रकार गांव के ग्रामीण बच्चों के लिए सहायता के लिये आग्रह किया।
 इस अवसर पर संस्कार संस्था के उपाध्यक्ष तुषार मदान, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुन्दर सिंह लड़वाल, एस.एम.सी.अध्यक्ष नरेंद्र सकारी, रवि बगोटी, सुरेन्द्र पाल, पी.एम.साह, सी.एस.खोलिया, बी.एस.धामी, जगवीर सिंह, जगदीश प्रसाद राठौर, रेखा कन्याल, पुष्पा जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *