भारत- नेपाल सीमा पर पुलिस ने छह लाख की नकदी के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार गिरफ्तार

चंपावत – उत्तराखंड के चंपावत जिले से लगने वाले भारत- नेपाल सीमा पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए लोग नेपाल की ओर जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें पकड़ कर कस्टम विभाग को सौंप दिया है।

 

 

बुधवार की शाम शारदा बैराज के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी हरियाणा नंबर की फार्च्यूनर कार एचआर- 34डी, 8619 वहां पहुंची। कार में दो लोग सवार थे। चेकिंग करने पर इनके पास से छह लाख रुपये से अधिक की नकदी मिली। जब पुलिस ने उनसे इस बारे में पूछताछ की तो कोई जवाब नहीं दे सकें। जिसके बाद पुलिस ने नकदी को जब्त कर लिया।

 

बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सोनम पुत्र सिम्मी, निवासी सियाल रोड, मनाली कुल्लू, हिमाचल प्रदेश और रमेश श्रेष्ठा पुत्र रतन श्रेष्ठा, निवासी ग्राम मसाला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों ने रूपयों से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखाये।

 

पुलिस का कहना है कि दोनों युवक फार्च्यूनर कार में बैठकर भारत से नेपाल की ओर छह लाख रुपये की नकदी के साथ जा रहे थे। भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित सामान एवं निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाने पर पाबंदी है। ऐसे में दोनों को गिरफ्तार कर कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उपनिरीक्षक कैलाश जोशी, कांस्टेबल अनिल कुमार, संजय शर्मा, विनोद चैहान, संजय शर्मा शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *