जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें निर्वाचन घोषित होते क्या कार्य जरूरी है। बताया।
Devbhumilive Uttarakhand champawat Report Pushkar Singh mahar
चम्पावत – जिला अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्टर परिसर विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपदा संपादन आर्थ मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति एनसीएमसी मीडिया एवं कम्युनिकेशन व्यवस्था तथा समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कार्यशाला का आयोजन हुआ।
बैठक के दौरान मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के सहायक प्रभारी व सहायक सूचना अधिकारी सुंदर कुमार ने बताया गया कि निर्वाचन घोषित होते ही अथार्त आचार संहिता लगते ही मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति अपना कार्य प्रारंभ कर देती है। आगे उन्होंने बताया कि इसके मुख्य दो कार्य होते हैं, विज्ञापनों को प्रमाणित करना तथा खबरों की मॉनिटरिंग करना। यह समिति दो जगह होती हैं जनपद स्तरीय व राज्य स्तरीय।
यह समिति विज्ञापनों का प्रमाणन करती है, विज्ञापनों पर नजर रखती है तथा साथ ही यह भी ध्यान रखती हैं कि यदि कहीं आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा है तो इसकी जानकारी अपने आरओ या जिला निर्वाचन अधिकारी को दें।
यह समिति इलेक्शन से संबंधित हर तरह की खबरों को मॉनिटर करती है। इसके साथ ही साथ इसका यह कार्य है कि इलेक्शन से संबंधित कोई सुझाव या फीडबैक या शिकायत खबरों के माध्यम से आ रहे हो तो इसकी भी जानकारी वह जिला निर्वाचन अधिकारी को दें।
यह समिति डीआईपीआर की दरों के अनुसार प्रचार विज्ञापनों एवं उनके खर्चों पर नजर रखती है तथा इसकी सूचना एक्सपेंडिचर टीम को देती हैं कि किस प्रत्याशी ने आज इतना विज्ञापन दिया तथा इस विज्ञापन का कितना खर्चा है किस चैनल पर या किस वेब पोर्टल पर उनका विज्ञापन चल रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विज्ञापन के प्रमाणन से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है जैसे-
विज्ञापनों में कोई नफरत भरा भाषण ना हो।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री ना हो।
किसी का चरित्र हनन ना हो।
व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप ना हो।
माननीय न्यायालय की अवमानना ना हो।
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विरुद्ध ना हो और साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो।
इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) मीडिया एंड कम्युनिकेशन कमेटी में बताया कि सभी राजनीतिक दल या प्रत्याशी किसी प्रकार का भी प्रचार करने से पहले उसका प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) से प्रमाणीकरण अवश्य करा लें।
इसी प्रकार सोशल मीडिया पर भी चलाने वाले विज्ञापन का प्रमाणीकरण अवश्य होगा। कहा कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया पर यह कमेटी नजर रखेगी।
उन्होंने कहा कि बिना प्रमाणीकरण कराए कोई विज्ञापन न करें। जब चुनाव की घोषणा हो जाती है तो प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक एंड सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग भी शुरू हो जाती है।
बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी व प्रभारी अधिकारी (एमसीएमसी) अनिल चन्याल, वरिष्ठ कोषाधिकारी ऋचान्शू शर्मा, सवांददाता आकाशवाणी केंद्र चन्द्र बल्लभ ओली, जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोपाल दत्त पांडे व मीडिया से गोपाल दत्त पांडे व पार्वती देवी उपस्थित रहे।