वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत, 6 गंभीर, यहां खाई में गिरी।

Devbhumilive Uttarakhand champawat Report News Desk
चंपावत  – पहाड़ों में आए दिन लगातार एक के बाद एक दुर्घटनाएं हो रही है, ये दुर्घटनाओं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, एक दिन पूर्व ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें सवार 26 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हुए थे, अब चंपावत के तहसील पाटी अंतर्गत सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक में सोमवार सायं 4:20 बजे बोलेरो वाहन संख्या उक 04 TA 4777 वाहन  खाई में गिर गया, वाहन के खाई में गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने खाई में गिरे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से रीठा अस्पताल पहुंचाया।
बताया जाता है कि बोलेरो में 9 व्यक्ति सवार थे जिसमें से तीन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा 6 घायल हैं। जिन्हें उपचार हेतु तत्काल 108 के माध्यम से रीठा हॉस्पिटल को भेज दिया गया। मैक्स बिनवाल गांव से हल्द्वानी वाया चोरगलिया नानकमत्ता साहिब रोजाना चलती थी मैक्स दुर्घटनाग्रस्त कुल्याल गांव के बैंड के पास हुई। मौके पर तत्काल तहसीलदार पाटी पहुंचे।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वाहन दुर्घटना में मारे गए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
जिलाधिकारी नरेद्र सिंह भण्डारी ने घटना पर दुख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *