18 पीसीएस अधिकारी बनेंगे आईएएस ऑफिसर, डीपीसी ने मुकर्रर की तारीख।
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड में पीसीएस संवर्ग से 18 अधिकारी जल्द आईएएस बनने जा रहे हैं। राज्य सरकार ने पीसीएस अफसरों के प्रमोशन का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। राज्य में सीधी भर्ती के पीसीएस अफसरों की यह पहली डीपीसी होगी।हालांकि ये डीपीसी काफ़ी पहले हीं हो जानी थी लेकिन कुछ अधिकारियों के कागज पूरे नहीं थे जिसको पहले पूरा किया गया अब उनकी डीपीसी की तारीख़ तय हो गई हैं।
प्रमोटी और सीधी भर्ती के पीसीएस अफसरों में वरिष्ठता को लेकर विवाद की वजह से यह मामला लगभग 12 साल तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चलता रहा। सुप्रीम कोर्ट के सीधी भर्ती के अफसरों को पहले वरिष्ठता का लाभ देने के आदेश के बाद प्रमोशन की यह राह खुल पाई।
ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि तिवारी, झरना कामठान व रवनीत चीमा। पीसीएस डॉ.सिंह राठौर व श्रद्धा जोशी के सेवा से इस्तीफा देने से उनके जूनियर झरना कामठान और रवनीत चीमा को प्रमोशन का लाभ मिलेगा।
आपको बताते चलें कि सरकार ने वर्ष 2010 में सीधी भर्ती और प्रमोटी पीसीएस अफसरों के अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की थी। इसमें भी सीधी भर्ती के अफसरों को पहले वरिष्ठता दी गई थी। इसके खिलाफ प्रमोटी पीसीएस अफसरों को हाईकोर्ट में रिट दायर की थी। उनका तर्क था कि राज्य गठन के बाद से वे बतौर प्रभारी की व्यवस्था के तहत उप जिलाधिकारी का काम देख रहे हैं, जबकि सीधी भर्ती के अफसर उनके बाद वर्ष 2005 में आए। हाईकोर्ट ने इस आधार पर प्रमोटी में अफसरों के पक्ष में फैसला दिया। वहीं, सीधी भर्ती के पीसीएस इस फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट चले गए थे। इसके बाद ही वरिष्ठता विवाद का पटाक्षेप हो पाया था ।
उपरोक्त विषय का उल्लेख करने और यह कहने का निर्देश हुआ है कि एससीएस अधिकारियों को उत्तराखंड कैडर के आईएएस में पदोन्नति के लिए 2014 से 2020 की चयन सूची तैयार करने के लिए चयन समिति की बैठक 12.08.2022 (शुक्रवार) को होने वाली है। सुबह 10:30 बजे संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली के कार्यालय में चयन समिति के सभी सदस्यों को उक्त चयन समिति की बैठक की तिथि, समय और स्थान के बारे में इस अनुरोध के साथ सूचित किया जाए कि इसमें भाग लेना सुविधाजनक हो।