UKSSSC पेपरलीक प्रकरण में गिरफ्तार हुए आरोपितों में से 24 को मिली जमानत

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में जेल गए 42 आरोपितों में से अबतक 24 आरोपित जेल से बाहर भी आ चुके हैं। कोर्ट ने तीन आरोपितों की जमानत मंजूर कर दी है। बता दें कि तीनों को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है।

 

 

आपको याद दिला दें कि उत्तराखंड के सबसे चर्चित मामलों में से एक यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक और नकल प्रकरण में एसटीएफ द्वारा कुल 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को आरोपित फिरोज हैदर और हिमांशु कांडपाल जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। आरोपितों की तरफ से एसटीएफ के पास ठोस सबूत ना होने का दावा किया गया।

 

मगर कोर्ट ने इसे ना मानते हुए जमानत अर्जी खारिज की। हालांकि, आरोपित विकास कुमार, मनोज जोशी और संजीव चौहान की जमानत कोर्ट में मंजूर हो गई है। बता दें कि कोर्ट ने उनके देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। अबतक कुल 24 आरोपित जमानत प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 18 अभी जेल में बंद हैं। उधर, यूकेएसएसएससी के पूर्व अध्यक्ष डा. आरबीएस रावत और पूर्व सचिव डा. एमएस कन्याल की जमानत याचिका को विजिलेंस कोर्ट ने खारिज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *