58 राजस्व निरीक्षक बने नायब तहसीलदार, राजस्व परिषद ने प्रभारी नायब तहसीलदारों को जिले किए आवंटित,

देहरादून – शासन ने प्रदेश में नायब तहसीलदारों की कमी दूर करने के लिए 58 राजस्व उप निरीक्षकों को प्रभारी नायब तहसीलदार बनाया है। राजस्व परिषद ने प्रभारी नायब तहसीलदारों को जिले भी आवंटित कर दिए हैं।

 

राजस्व परिषद अध्यक्ष मनीषा पंवार की अध्यक्ष ने कहा कि यह तैनाती नितांत कामचलाऊ व्यवस्था के अधीन अस्थायी रूप से की जा रही है। इस तैनाती से किसी भी कार्मिक को सीधी भर्ती या नियमित पदोन्नति के सापेक्ष किसी प्रकार के नियमित चयन में कोई लाभ अनुमन्य नहीं होगा।

 

तैनाती के आधार पर कोई भी कार्मिक वरिष्ठता, नियमित पदोन्नति, नियमित नियुक्ति या किसी प्रकार का लाभ का दावा करने का हकदार नहीं होगा। यदि किसी कार्मिक के विरुद्ध कोई प्रतिकूल तथ्य संज्ञानित होता है तो उसकी तैनाती बिना किसी सूचना के समाप्त हो जाएगी। तैनाती 30 जून 2024 या अगले आदेश तक रहेगी।

 

हरीश चंद्र पांडे-चमोली, गोपी लाल-हरिद्वार, जितेंद्र सिंह नेगी-चमोली, हरेंद्र सिंह खत्री-टिहरी, सूरजपाल सिंह-टिहरी, चंद्रमोहन नगवाण-उत्तरकाशी, रमेश चंद्र चौहान-उत्तरकाशी, रमेश चंद्र नौटियाल देहरादून, प्रताप सिंह रुद्रप्रयाग, दिगंबर सिंह नेगी-चमोली, पीतांबर सिंह रावत टिहरी, किशन सिंह महंत-टिहरी, राजकुमार शर्मा-हरिद्वार, मानवेंद्र सिंह-टिहरी, अनिल कांबोज-हरिद्वार, वेदपाल सिंह-हरिद्वार, रणवीर सिंह पंवार उत्तरकाशी, यशोदानंद बड़थ्वाल-पौड़ी, रामकिशोर ध्यानी-रुद्रप्रयाग, दिलवान सिंह- पौड़ी, सुरेंद्र सिंह-हरिद्वार, सरदार सिंह चौहान पौड़ी, राम सिंह-पौड़ी, मंगल लाल-पौड़ी, गिरीश चंद्र तिवारी-चमोली, कमल सिंह राठौर-पौड़ी, सुजान सिंह नेगी-पौड़ी, जयकृत सिंह-पौड़ी, हुकुम चंद पाल-हरिद्वार, मनोहर लाल अंजुवाल-देहरादून, अर्जुन सिंह बिष्ट-चमोली, गंगा राम पेटवाल- देहरादून, राजेंद्र प्रसाद ममगई टिहरी, युसुफ अली-हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *