प्रदेश में स्थापित किया गया है 200 करोड़ का वेंचर्स फंड

देवभूमि उत्तराखंड के युवा अब नवाचार की नई उड़ान भर रहे हैं और इस परिवर्तन का कारण है प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति और दूरदृष्टि विजन…

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी पहल मुख्य सेवक संवाद के तहत रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री स्टार्टअप संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सीएम धामी ने प्रदेश के उन युवाओं से सीधा संवाद किया, जो अपने नए विचारों और प्रयासों से उत्तराखंड की तस्वीर बदल रहे हैं। युवाओं ने पूरे गर्व के साथ साझा किया कि कैसे स्टार्टअप नीति 2023 ने उन्हें अपने सपनों को आकार देने का एक सशक्त मंच दिया है।

 

कार्यक्रम में युवा उद्यमियों ने सीएम धामी से सवाल पूछे कि प्रदेश में पूंजी निवेश और बाजार तक पहुंच बढ़ाने के लिए क्या अतिरिक्त समर्थन मिल सकता है। जिस पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों और स्टार्टअप के बीच सीधी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए विशेष प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है।

इस अवसर पर सीएम धामी ने उद्यमियों के सवालों के जवाब में यह भी बताया कि प्रदेश में महिलाओं के लिए स्टार्टअप नीति के अंतर्गत अतिरिक्त प्रोत्साहन की व्यवस्था की जा रही है। उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण, मेंटरशिप और फंडिंग को सपोर्ट दिया जा रहा है।

 

आज उत्तराखंड में 1300 से भी अधिक स्टार्टअप्स भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बनाए गए 200 करोड़ रुपए के वेंचर फंड ने भी स्टार्टअप्स को नई ऊर्जा दी है।

 

सीएम धामी के नेतृत्व में स्टार्टअप नीति महिलाओं के लिए भी अवसरों के नए द्वार खोल रही है। आज 60 से अधिक स्टार्टअप्स महिलाएं खुद चला रही हैं – यह बदलाव का नया चेहरा है।

यह सीएम धामी की नीतियों और प्रयासों का ही परिणाम है कि उत्तराखंड को स्टार्टअप क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लीडर अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

संवाद के दौरान जब युवाओं ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए, तो मुख्यमंत्री धामी ने भरोसा दिलाया कि हर अच्छे सुझाव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और नीति में समावेश किया जाएगा।

 

साफ है कि आज सीएम धामी के मजबूत विजन के कारण उत्तराखंड एक नए स्टार्टअप हब के रूप में उभर रहा है। यह एक ऐसी धरती बन रही है जहां नवाचार पनपता है और सपनों को उड़ान मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *