मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज। कोहरे और बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड में फिलहाल मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 25 दिसंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है हालांकि कही कही आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।
राज्य भर में सुबह और शाम तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर जिलों के अलावा देहरादून के मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है और ठंड में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार ऊधम सिंह नगर से लेकर हरिद्वार और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर भी चेतावनी दी गई है।
दिन में धूप खिलने से कुछ राहत है, लेकिन दोपहर बाद से अचानक सर्दी बढ़ रही है। इसका कारण ये है कि न्यूनतम तापमान कम हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 25 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आज और कल राज्य के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर कोहरा और शीतलहर के चलते ठंड में बढोतरी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 25 दिसंबर के बाद मौसम करवट ले सकता है पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ से मैदान तक कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बन सकती है।