राज्य के सरकारी दफ्तरों में सभी कर्मचारी उपस्थित होंगे।
Devbhumilive Uttarakhand Dehradun Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रकोप कम हो गया है। जिसके चलते शासन प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन में संशोधन किया है।
उत्तराखंड में मंगलवार से सभी वाटर पार्क और स्विमिंग पूल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित होंगे। इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारी पहले की भांति सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी।
सरकार ने कोविड-19 की संशोधित गाइडलाइन जारी करते हुए यह निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में 10 मार्च यानी मतगणना के दिन तक सभी राजनीतिक दलों की रैलियां में पाबंदी लगाई गई है। गौरतलब है कि कोविड-19 के मद्देनजर अब तक स्विमिंग पूल बंद थे तथा कर्मचारियों के दफ्तर आने पर भी छूट दी गई थी लेकिन अब सभी सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचना होगा।