अंकिता मर्डर केस: आरोपी पुलकित आर्य के पिता ने विनोद आर्य ने किया पत्रकार को धमकी भरा काॅल।
अंकिता हत्याकांड मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, ऐसे में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य का वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी की धमकी भरा फोन आता है और कहा गया “मैं विनोद आर्य बोल रहा हूं केस को भी निपटा देंगे और तुमको भी” यह फोन आने के बाद राजधानी में पत्रकारों के बीच आक्रोश फैलने लगा है। खुलेआम पत्रकार को अंकिता हत्याकांड की कवरेज रोकने के लिए अगर कोई राजनेता धमकी दे सकता है तो उसका लड़का अपनी बातें मनवाने के लिए क्या-क्या नहीं कर सकता है, यह साबित होता नज़र आ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी से भले ही विनोद आर्य को निष्कासित किया गया हो पर पकड़ अभी भी बरकरार बनी हुई महसूस होती है, यही वजह है जिसके दम पर वह बोलता है कि केस निपटा देंगे… अंकिता हत्याकांड प्रकरण में निर्भीक पत्रकारिता कर रहे पत्रकार आशुतोष नेगी को जान से मारने की धमकी देने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल पैदा हो गई है, साथ ही विपक्ष को सरकार पर सवाल दागने का मौका मिल चुका है। धमकी देने का साहस पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य कहा से लाए…? यानी सरकार द्वारा अंकिता के परिजनों को कुछ और दिखाया और समझाया जा रहा है, वही पिछले दरवाजे से सरकार द्वारा विनोद आर्य और उसके पुत्र पुलकित आर्य की मदद तो नहीं की जा रही…? सवालों की फेहरिस्त तो काफी लंबी है।
वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष नेगी द्वारा देहरादून के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करने की बात की गई है। फिलहाल अंकिता के हत्यारों की सजा को लेकर प्रदेश की महिलाएं सड़क पर उतर चुकी हैं, पहले नवरात्रि में हल्द्वानी की महिलाएं नंगे पैर तपती सड़क पर चलकर अपना विरोध दर्ज करवा रहे थे, उन्होंने कहा अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि भविष्य में पुलकित आर्य जैसे दरिंदो से देवभूमि कलंकित न हो, उनका साफ तौर करना था की उत्तराखंड की महिला मां दुर्गा से कम नहीं हैं।