मुख्यमंत्री धामी के निर्देशानुसार केदारनाथ आ रहे हर यात्री को खराब मौसम/भूस्खलन की स्थिति में स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है
केदार घाटी में भारी बारिश लगातार जारी है। बारिश के बीच सोमवार को श्री केदारनाथ धाम दर्शन के बाद लौटे यात्री सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच स्लाइडिंग जोन में फंस गए। रास्ता बंद होने के कारण गौरीकुंड में करीब 1300 यात्री एकत्रित हो गए, जिन्हें जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं डीडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित सोनप्रयाग तक पहुंचाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने इस दौरान यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा पर आने की सलाह दी है। बरसात के समय यात्रा से बचने, गर्म कपड़े, छाता और बरसाती साथ रखने की अपील भी की।