मानसून सीजन आते ही नगर निगम ने शहर में नदी नालों की सफाई का कार्य किया शुरू।
देहरादून – प्रदेश में मानसून लगभग पहुंच ही गया है जिसके चलते नगर निगम देहरादून ने भी अपनी कमर कस ली है। शहर में नदी नालों की सफाई का कार्य भी ज़ोरों पर है। निगम के अधिकारियों ने भी सुपरवाईजरों को निर्देशित किया है, कि वे अपने -अपने वार्डों के नालों समेत नालियों की सफाई व्यवस्था पूर्ण कर ले ताकि बरसात में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निगम का हर एक सुपरवाईजर अपनी टीम के साथ सफाई व्यवस्था में जुट गया है। कल माजरा के सुपरवाईजर संजय बालू के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने नालों की सफाई आदि का कार्य पूर्ण किया। संजय बालू ने बताया कि हल्की बारिश के बावजूद कर्मचारियों ने मेन रोड के नालों का सफाई कार्य पूर्ण किया इसके अलावा वार्ड में कही भी नालों के चौक होने की सूचना मिलती है कर्मचारी उस जगह पहुंच कर सफाई व्यवस्था दुरस्त करने में जुटे है।